गुरुवार, 19 अगस्त 2021

खुद का जंगल कैसे उगाएं

वनों की कटाई से दुनिया भर में वन क्षेत्रों में कमी आ रही  है, भूमि के अन्य उपयोगों जैसे कृषि फसल भूमि का विकास,  शहरीकरण, या खनन गतिविधियों के लिए जंगलों को काटा जाता है. मानवीय गतिविधियों से बहुत तेजी से औद्योगीकरण, नयी बस्तियों का बसाया जाना ने  वनों की कटाई को बढ़ावा दिया है. इससे  प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता और जलवायु  प्रभावित हुई है. 


इसके अलावा  जंगलों में लगी आग ने भी जंगलों को बुरी तरह प्रभावित किया है. पहले जंगलों में  प्राकृतिक तरीके से जैसे गर्मी की दिनों में पेड़ों की टहनियां रगड़ने से. आकाशीय बिजली गिरने से ही आग लगती थी. ये आग या तो खुद ही बुझ जाती थी या फिर बुझा दी जाती थी. मानव गतिविधियों के कारण जैसे जंगल में रहने वालों के द्वारा आग लगाना, फसलों की लिए ज़मीन खाली करने के लिए जंगलों में आग लगाना या कभी कभी शिकार को पकड़ने के लिए भी आग लगायी जाती थी. लेकिन वर्ष 2020 में जिस तरह से जंगलों में आग लगी है और वर्ष 2021 में भी जंगलों में आग का प्रकोप बड़े पैमाने पर देखने को मिला है इससे ये बात साफ़ है की जंगलों में आग किसी सोची समझी साज़िश का हिस्सा है. जंगलों में आग  न केवल इकनॉमी को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि  संसाधनों को भी नष्ट कर रही है. 

 प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता और जलवायु  पर पड़ रहे प्रभाव को बचाने के लिए जंगलों की सुरक्षा और नए जंगलों का लगाया जाना बहुत आवश्यक है. लेकिन ये कार्य बड़ा है और इसे कैसे किया जाए. अगर एक आदमी एक पेड़ भी लगाए और उसकी रक्षा करे तो लाखों करोड़ों पौधों का जंगल तैयार हो सकता है. 

बीजो से जंगल लगाना और जैव विविधता बनाए रखना 

छोटे, और वार्षिक  पौधे लगाने का ये सबसे अच्छा तरीका है. सड़कों और खेतों के किनारे, खली पड़े स्थानों में देखिये आप को कैसे पौधे दिखाई देते हैं. वे पौधे जो खर पतवार के रूप में उगते हैं, उनमें मकोय के पौधे भी होंगे, चिड़चिड़ा भी होगा और मदार या आक का पौधा भी ये सभी पौधे काम के हैं और इनका जड़ी बूटी महत्त्व है. इन पौधों के बीज सीज़न पर मुफ्त में इकठ्ठा कर सकते हैं. बरसात होने से पहले सड़कों के किनारे, खली पड़े स्थानों पर, खाली ज़मीनों में इन पौधों के बीज फ़ेंक दीजिए और बरसात में नए पौधे उगते हुए देखिये. 

इसी प्रकार  बड़े वृक्षों के बीज भी लगाए जा सकते हैं. लेकिन इन बीजों को थोड़ी सी मिटटी हटाकर बोना पड़ेगा. बीज कितनी गहराई में बोया जाए इसका एक फार्मूला है. जितना बड़ा बीज हो उतनी ही उस पर मिटटी हो. जैसे इमली का बीज लगभग एक इंच आकार का होता है, इसे एक इंच की गहराई में बो दीजिए. 


इमली, अमलतास, गूलर, आम, कटहल, जामुन, लभेड़ा, बेर, बढ़ल, बेलगिरी, महुआ, करंज, सिरिस, के अलावा भी बहुत से ऐसे पौधे हैं जिनके बीज फ्री में इकट्ठा करके बरसात में बोये जा सकते हैं. इन बीजों को लगाइये और अपनी आँखों से जंगल उगता हुआ देखिये. 

जंगल लगाने के पारम्परिक  तरीके 

पारम्परिक तरीके से जंगल उगाने के लिए नरसरी से पेड़ों की पौध लेकर लगायी जाती है. इसमें किसी विशेष जाति के पौधे आम तौर से लगाते हैं. जैसे किसी स्थान पर या सड़क के किनारे इमली के पौधे, आम के पौधे, अमलतास के पौधे, गुलमोहर, सेमर, कचनार, बबूल, कैथा, आमला, जामुन, नीम, सागौन, कोरों, शीशम  आदि लगाया जाता है. ये प्रयोग सड़कों के किनारे सफल रहता है. 

खाली  स्थानों में मिक्स प्रकार के पौधों का प्रयोग सफल रहता है इससे जैव विविधता भी बनी रहती है. फलदार पौधे सरकार को राजस्व भी मुहैया कराते हैं क्योंकि फल आने पर सम्बंधित विभाग द्वारा इनको ठेके पर दिया जाता है. 

खाली स्थानों को फूलों से भरिए 

फूलों के बीज खाली स्थानों पर बोने से वह स्थान फूलों से भर जाता है. इसके लिए बाजार से सीज़नल पौधों के बीज लेकर लगाए जा सकते हैं या फिर फूलों के बीज इकट्ठा करके डाले जा सकते हैं. गुलमेंहदी, गेंदा, हॉलीहॉक, और इन जैसे बहुत से पौधे हैं जिनके बीज आसानी से मिल सकते हैं. 


ये केवल एक रूचि ही नहीं इससे बेहतर परिवेश और एक अच्छा पर्यावरण विकसित हो सकता है. 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

इस बरसात जंगल लगाएं

जंगल कैसे लगाएं  जंगलों का क्षेत्र तेज़ी से सिमट रहा है. इसलिए ज़रूरी है कि प्रत्येस नागरिक जंगल लगाने की ज़िम्मेदारी ले. ये बहुत आसान है. एक छ...