बुधवार, 18 अगस्त 2021

पौधे जो जानवर नहीं खाते

बगीचा लगाने से पहले उसके किनारे बाढ़ लगाना ज़रूरी है नहीं तो जानवर पेड़ों को खा लेते हैं. ये समस्या खाली पड़ी ज़मीनो पर पौधे लगाने में आती है जहां कटीले तारों से बाढ़ लगाना मुमकिन नहीं होता. इसके अलावा ये समस्या सड़कों के किनारे लगे पेड़ों के साथ भी होती है. विशेष रूप से डिवाइडर पर लगाए गए पौधों में. उनका जानवरों से बचाना ज़रूरी होता है. 


इन स्थानों पर ऐसे पौधे लगाए जाते हैं जिन्हें जानवर न खाएं. और पौधे बचे रहें. बाढ़ लगाने  का खर्च और पौधों की देखभाल का खर्च भी बचे. इसके लिए छोटे और सुंदर पौधों में जो अधिक स्थान भी नहीं घेरते और उनमें सुंदर फूल भी आते हैं उपयोगी हैं. 

1 . कनेर 

कनेर एक ऐसा पौधा है जिसमें पीले फूल खिलते हैं. ये बहुत कॉमन है और इसे सभी जानते हैं. इसे कम पानी चाहिए होता  है और आसानी से लग जाता है. ज़हरीला होने की वजह से इसे जानवर नहीं खाते, सड़कों के किनारे और डिवाइडर पर ये पौधा लगाया जाता है. 


2. ओलिऐंडर 

इसे भी लोग कनेर कहते हैं. इसमें लाल या सफ़ेद गुच्छेदार फूल खिलते हैं. रेलवे स्टेशनों पर ये पौधा पहले बहुतायत से लगाया जाता था. ये पौधा स्कूलों, बगीचों, डिवाइडर पर लगाया जाता है. 


3. कैक्टस। 

कैक्टस की बहुत  सी किस्में  हैं. ये कांटेदार और मोटी पत्तियों वाले होते हैं. ये शुष्क स्थानों और रेगिस्तानों का पौधा है इसलिए इसे बहुत कम पानी चाहिए होता है. इसकी बाढ़ लगाने से जानवरों के प्रकोप से बचत रहती है. कुछ किस्में सड़कों के किनारे लगाने के लिए भी उपयुक्त हैं.


4. बबूल 

बबूल को ऊंट चाव  से खाता है इसके अलावा इसे जानवर नहीं खाते, इसकी बाढ़ खेतों और बागों के किनारे लगायी जाती है. इसकी फलियां और गोंद व्यापारिक महत्व की चीज़ें हैं. 


5. क्रेप जैस्मिन या चांदनी 

इस पौधे में चक्राकार सफ़ेद फूल खिलते हैं. ये पौधा कभी फूलों से खाली नहीं रहता. ये मध्यम ऊंचाई का पौधा है और आसानी से लग जाता है. स्कूलों और कालेजों में सुंदरता के लिए लगाया जाता है. इसे जानवर नहीं खाते

6. प्लूमेरिया या चम्पा 

इस पौधे के फूल भी सुंदर होते हैं और इसे भी जानवर महीन खाते, इसके फूल सफ़ेद, बीच के भाग में पीले, होते हैं इसके अलावा इस पौधे की बहुत सी किस्में हैं जिनमें लाल, पीले फूल भी आते हैं 

7. करंजवा

करंजवा या कंजा एक दवा है. ये बहुत अधिक कांटेदार पौधा है. इसके बीज दवा में काम आते हैं. इसे बागों के किनारे लगाया जाता है. इसे जानवर नहीं खाते और न इसकी बढ़ के बीच घुसने की हिम्मत करते हैं 

8. कामनी 

ये भी मध्यम ऊंचाई का सफेद खुशबूदार फूलों वाला पौधा है. इसे भी जानवर नहीं खाते, 

9. जूनिपर 

इस पौधे से भी जानवर दूर रहते हैं. ये बहुत सुंदर पौधा है और इसके लगाने से घर बहुत सुंदर लगता है. 

10. बोगेनवेलिया 

ये एक सुंदर झाड़ी है जिसे बेल के रूप में दीवारों पर चढ़ाया जाता है ये बहुत रंग के फूलों में मिलती है, लाल, सफेद, पीली, नारंजी आदि, इसके काँटों की वजह से जानवर पास नहीं आते. 



 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

महल कंघी Actiniopteris Radiata

महल कंघी एक ऐसा पौधा है जो ऊंची दीवारों, चट्टानों की दरारों में उगता है.  ये छोटा सा गुच्छेदार पौधा एक प्रकार का फर्न है. इसकी ऊंचाई 5 से 10...