गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

उन्नाब

 उन्नाब छोटे आकार के उन्नाबी (maroon ) रंग के बेर जैसे सूखे पहल हैं जो देसी और यूनानी दवाओं में प्रयोग होते हैं. वास्तव में ये एक प्रकार का बेर ही है. इसे रेड बेर के नाम से भी जाना जाता है. 

उन्नाब एक अच्छा रक्त शोधक है. 5 - 7 उन्नाब रात को पानी में भिगो दें और सुबह उन्हें मल कर छान लें, ये बिना पकाया काढ़ा पीने से रक्त शोधक का काम करता है और त्वचा चमकदार और निरोग हो जाती है. लेकिन ये प्रयोग गर्मी के मौसम में करना चाहिए. 


उन्नाब जोशांदे का एक मुख्य घटक है. ये फेफड़ों को शुद्ध रक्त पहुंचता है और सूजन को घटाता है. सांस लेना आसान करता है और जमे बलगम को निकालने में सहायक होता है. ये शांति देता है और नींद लाता है. जो लोग नींद न आने के बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें यूनानी की मशहूर दवा शर्बत उन्नाब का प्रयोग करना चाहिए. शर्बत उन्नाब नज़ले ज़ुकाम में लाभकारी होने के साथ  रक्त शोधक भी है. ये दवा ऐसी  है कि  बच्चों को भी दी जाती है. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

कटेरी, Yellow fruit nightshade

  कंटकारी, बड़ी कटेरी, कटेरी, अडेरी, ममोली, छमक निमोली, एक कांटेदार पौधे के नाम हैं जिसे  Solanum virginianum, Surattense nightshade, or yell...